भाजपा ने कुरूद के 1100 से अधिक प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का किया सम्मान
कुरुद। कुरूद नगर में भाजपा शहर इकाई के नेताओं ने पूरे 15 वार्डों में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा पिछले 10 वर्षों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी आवास योजना को स्वीकृत कराकर नगर के 1100 से अधिक ज़रूरतमंदों को पक्की मकान देकर उनके परिजनों के सपना को साकार किये है। लाभार्थियों को सम्मानित कर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर का धन्यवाद ज्ञापित किये है। इस अवसर पर नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा नगर में लगभग 3300 मकान हैं उसमें से 1100 लोगों को विधायक चन्द्राकर के द्वारा स्वीकृत कराकर पिछले 10 वर्षों मे आवास योजना से जोड़ा गया है, उन्हें उनके आशियाना दिलाने के लिए भाजपा शहर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भरपूर प्रयास कर ज़रूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास दिलाये है, कुरूद के लोग अपने आशियाने पाकर भाजपा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे है।