बीजेएस महिला शाखा द्वारा मनाया गया युवा दिवस और मकर संक्राति पर्व
5 प्रतिभावान समाजजनों का हुआ सम्मान, बच्चों को स्वेटर एवं लड्डू का किया गया वितरण
धमतरी। भारतीय जैन संघटना द्वारा युवा दिवस और मकर संक्राति का आयोजन धमतरी के सराय स्कूल में किया गया। इस आयोजन में बीजेएस द्वारा 5 प्रतिभावान समाजजनों का सम्मान किया गया। जिममें डा हर्ष गोलछा मोहित पारख सीए, राहुल पारख, आशीष मिन्नी, आशीष बंगानी शामिल है। इसके पश्चात बच्चों को स्वेटर एवं लड्डू का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि बीजेएस परिवार की सभी महिलाओं का पूर्ण योगदान उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा। जिसमें राज्य शाखा से श्रीमति सूर्या लुकंड़ तथा जिला शाखा से वंदना चौरडिय़ा अध्यक्ष नीतिन संगीता गोलछा, इंदिरा लुकंड़, श्रीमति सुषमा चोपड़ा उपाध्यक्ष, सरला पारख, चंचल लुकंड़, ज्योति लुनिया, गौरी लोढ़ा, संगीता संचेती, विजयलक्ष्मी वैद, अंजु लोढ़ा, रूपाली मिन्नी, प्रियंका बंगानी, पूजा भंसाली, अनिता गोलछा, मंजु लुकंड़, ममता पारख, शकुन पारख, मधु दुग्गड़ किरण लुनिया, एवं बीजेएस के सभी सदस्यों व सराय स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।