टी 20 क्रिकेट मैच के टिकटों की कुरूद में ब्लैक मार्केटिंग
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच आस्ट्रेलिया वर्सेस इंडिया के टिकट की कालाबाजारी कुरूद नगर में भी जमकर हो रही है। कुरूद एवं क्षेत्र के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में इन टिकटों की तस्वीर दाम के साथ भी डाली जा रही हैं। जो कुरूद क्षेत्र के खिलाडिय़ों के लिए एक गुस्से का विषय बन गई हैं। गौरतलब हो कि कुरूद नगर में व्याप्त जुआ सट्टे का गोरखधंधा बारहों मास भारी फलता फूलता रहता है। जिसमें कुछ जुआरियों सटोरियों के सर पे नेताओ का वरदहस्त हो या पुलिस प्रशासन को चढ़ाए जाने वाली भेंट। जिसे जनता जनार्दन बखूबी जानती और समझती भी है कि कोई शासन और पुलिस के बिना ऐसे लूट के धंधे नही चला सकते। पर इस सबसे बढ़कर कुरूद जैसा कस्बा अब क्रिकेट सट्टे और ब्लैक में टिकट बिक्री का भी अड्डा बनता जा है, जिसको लेकर युवा खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों में जमकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही साथ कुरूद नगर भर में क्रिकेट सट्टे की आईडी भी जमकर बिक्री हो रही है। 10 हजार रूपए से लेकर कई हजारों हजार की आईडी सभ्रांत घरों के युवाओं से लेकर कई मोबाइल दुकानों में बेचे जाने जाने की खबरें आ रही है।