कुरूद में रिकार्ड मतदान का किसे मिलेगा लाभ?
परिणाम को लेकर सभी लगा रहे है अपने स्तर पर कयास, 3 को आएगा चुनाव परिणाम
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । कुरूद विधानसभा में परिणाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वाधिक 90 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान करने वाली कुरूद विधानसभा के नतीजों पर इन दिनों पूरे प्रदेश भर की नजऱे लगीं हुई है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 1952 से 2023 तक सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही हुआ है। विगत 15 विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस से एक मर्तबा अधिक 8 बार कुरूद का नेतृत्व हासिल किया है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने 7 बार कुरूद विधानसभा की बागडोर संभाली है। जब कुरूद विधानसभा में अधिक मतदान होता है, तब नतीजे या तो आश्चर्यचकित करने वाले होते है या फिर कुरूद क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा रिकार्ड गढऩे वाले होते है। इस बार तो कुरूद विधानसभा के मतदाताओं ने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतदान किए जाने की भी हैट्रिक पूरी की है। 2013 के विधानसभा चुनाव में 88.61 प्रतिशत मतदान और नतीजा कांग्रेस की रिकॉर्ड मतों 27177 से हार, 2018 विधानसभा चुनाव में 88.89 प्रतिशत मतदान और नतीजा कांग्रेस के बागी ने किया था कांग्रेस का बंटाधार। इस 2023 विधानसभा चुनाव में भी 90.17 प्रतिशत पर भी हैरतअंग्रेज परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है। वही राजनितिक गालियारों एक चर्चा खास जोर पकड़ रही कि प्रदेश के कुरुद विधानसभा मे लगातार अधिक मतदान हुआ तब भाजपा ने ही जीत दर्ज की है। चौक-चौराहों की चर्चा और सोशल मीडिया मे चैट में हो रही बातों में अब ज्यादातर सिर्फ जीत के कयास की ही जगह होती है। विधानसभा मतदान के बाद अब जीत-हार के कयास लगाए जा रहे हैं। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों से क्षेत्रवार मतदान और किसको मिले वोट, इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। अधिकांश एग्जिटपोल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताये जाने के बाद अब उस पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कोई एग्जिटपोल को सही मान रहा तो किसी का कहना है कि नतीता एग्जिटपोल के इतर आयेगा क्योंकि मतदाताओं के मन को कोई भी भांप नहीं सकता है।