बाबर परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन
प्रथम दिन निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
धमतरी। स्व. द्वारका राव बाबर की पुण्य स्मृति में बाबर परिवार मराठा परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन कराया जा रहा है। 19 से 25 जून तक भागवत कथा जारी रहेगी। रोजाना दोपहर 2 से 5.30 बजे तक कथा मराठा मंगल भवन में सुनाई जाएगी। 25 जून को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे कथा सुनाई जाएगी। जिसके तहत कल प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसके भगवताचार्य नारायण महाराज श्री राधेनिकुंज आश्रम जंजगिरी भिलाई वाले रथ में सवार रहे। कलश यात्रा में कविता बाबर, योगेश बाबर व समस्त बाबर परिवार के साथ ही धर्मप्रेमियों ने उनका स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया।
कलश शोभायात्रा में महिलाएं भगवा वस्त्र धारण कर शामिल हुई। इसके पश्चात भागवत महत्तम व गोकर्ण कथा हुई। आज दूसरे दिन श्री सुखदेव जन्म, परिक्षित को कथा श्रवण की कथा कथावाचक ने सुनाई। कथा श्रवण करने लोग बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।