Uncategorized

एसपी के निर्देश पर एएसपी द्वारा बस,भारी मालवाहक वाहन मालक, चालक व यूनियन अध्यक्ष एवं सदस्यों की ली गई बैठक

शहर के अंदर धीमी गति से वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

माल वाहक वाहन में यात्री परिवहन नही करने दिये गये निर्देश,आदेश की अवेहलना करने पर होगा परमिट रद्द

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंणीशंकर चन्द्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी द्वारा यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू,रामकृष्ण साहू के उपस्थिति में शहर में सुगम,सुरक्षित यातायात संचालन के ध्येय से शहर में चलने वाले, बस, भारी मालवाहक वाहन मालिक, एवं यूनियन अध्यक्ष सदस्य का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि वाहन चालकों को शहर के अंदर श्यामतराई, संबलपुर बायपास से कोलियारी मोड़ तक 20 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से वाहन चलाने।बाहर के हाईवे रोड में बस्ती वाले क्षेत्र में न्यूनतम 30 किमी प्रति घंटे एवं अन्य क्षेत्रों में अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से वाहन चलाने।भारी वाहन चालकों को अपना हैवी ड्रायविंग लायसेंस रखने, वैध लायसेंस धारी के द्वारा ही वाहन चलाने, कंडक्टर (सह-चालक) को वाहन चलाने नही देने।निर्धारित क्षमता से अधिक माल व सवारी का परिवहन नही करने।
शराब सेवन कर वाहन नही चलाने।ट्राफिक सिग्नलों, यातायात चिन्हो एवं यातायात नियमों का पालन करने।
निर्धारित किये गये स्थान से सवारी उतारने व चढ़ाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क करने। रोड किनारे कही भी अनावश्यक पार्किंग नही करने।वाहन पार्क करते समय पार्किंग लाईट चालू रखने अंधेरे में वाहन खड़ी नही करने।रात्रि में बेहतर दृश्यता के लिए बस, ट्रक के पीछे में त्रिभुजाकार रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने।सामने चल रहे अन्य भारी वाहनों को ओवरटेक नही करने।उचित स्थान देखकर हार्न बजाते हुए ही ओवरटेक करने।वाहनों में रेत,गिट्टी,डस्ट आदि परिवहन करते समय वाहन को तारपोलिंग से अच्छे से ढक कर रस्सी से बांधने ताकि खुले में न उड़े। माल परिवहन करते समय वाहन के सभी पहियों का इस्तेमाल करने, ढाबा, रेस्टोरेंट, हॉटल में खाना खाने रूकने के दौरान निर्धारित खाली जगह में रोड के नीचे उतारकर वाहन खड़े करने।
अनावश्यक मार्ग में वाहन खड़ा नही करने। आवागमन के दौरान कहीं भी सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को 100 नंबर एवं 108 एम्बुलेंश को सूचित कर घायलों की मदद करने।रेत परिवहन करने वाले हाईवा वाहनों का शहर के अंदर निर्धारित प्रतिबंधित समय प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक का पालन करने, रेत-गिट्टी का परिवहन के दौरान पीटपास साथ रखने।वाहन में निर्धारित की गई क्षमता से अधिक माल लोड नही करने।वाहनों के हेडलाईट, बैक लाईट, ब्रेक लाईट चालू स्थिति में रखने। पेशर हार्न का उपयोग नही करने, वाहनों में सामान्य हार्न का प्रयोग करने। वाहन के समस्त दस्तावेज (आरसी बुक, परमिट, फिटनेश, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक का ड्रायविंग लायसेंस) की छांयाप्रति वाहन में साथ रखने। कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुलिस द्वारा कभी भी वाहन रोकने या डायवर्सन के लिए आदेशित करने पर पालन करने। भारी वाहन से माल परिवहन ज्यादा से ज्यादा रात में परिवहन करने की कोशिश करने ताकि जाम एवं सड़क दुर्घटना में कमी हो सके।साथ ही थाना रूद्री प्रभारी द्वारा भी मालवाहक वाहनों के मालिकों का बैठक लेकर निर्देशित किया गया कि अपने वाहनों में यात्री परिवहन नही करें। वाहनों प्रशिक्षित व कुशल चालक रखें वाहनों का कागजात अद्यतन रखे। मालवाहन वाहन में यात्री परिवहन करते पाये जाने पर परमिट रद्द की जावेंगी आदि निर्देशित कर यातायात नियमों के उल्लंघन पर की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही से अवगत कराते हुए बताये निर्देशों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करने अपील की गईउक्त बैठक में बस युनियन धमतरी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता, हाईवा वाहन यूनियन से प्रमोद साहू, मुकेश कोटवानी एवं अन्य सदस्यगण अधिक संख्या में उपस्थित रहें।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!