पुष्पांजलि साहू का गायत्री परिवार द्वारा किया गया सम्मान
कक्षा 10 वीं में शाला में प्राप्त किया प्रथम स्थान
सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल धमतरी की कक्षा 10 वीं की छात्रा कुमारी पुष्पांजलि साहू माता श्रीमती पद्मनी साहू जो गायत्री परिवार महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व ट्रस्टी की सुपुत्री है।जो कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शाला में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने साथ अपनी शाला, अपने माता-पिता एवं गायत्री परिवार को भी गौरवान्वित किया है।
उनकी इस शानदार सफलता पर गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मंत्र शाल , श्री फ़ल भेंट कर सम्मान किया गया साथ में संक्षिप्त दीप यज्ञ के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की कामना किया गया। वरिष्ठ परिजन धनवंतरी नाग द्वारा बधाई गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, इकाई प्रमुख संदीप देशमुख, प्रदीप देवांगन,समाज सेवी लक्ष्मीनारायण साहू, साक्षी देशमुख, पद्मनी साहू आदि उपस्थित थे.