Uncategorized
आइल टैंकर ने 6 वर्षीय बच्चे को रौंदा,मौके पर मौत
ग्रामीणों में सड़क पर उतर कर जताया आक्रोश
एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी जिसमे एक बच्चे की मौत हो गई.हादसे के बाद लोगो में आक्रोश नजर आया.मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम सेमरा में ऑइल टैंकर की चपेट में आने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क में उतरकर आक्रोश जताया.
बताया जा रहा है कि ग्राम सेमरा निवासी प्रियांश निषाद आज घर से दुकान जाने के लिए निकला था. तभी उसे ऑइल से भरा टैंकर ने रौंद दिया. बच्चा टैंकर के पिछले पहिये में आ गया.जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हादसे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया.टैंकर व ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।