गोलीबारी की घटना बर्दाश्त के काबिल नहीं है – रंजना साहू
पूर्व विधायक ने त्वरित व तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने एसपी से कहा
अपराध पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले भाजपाई
मंगलवार की शाम को शहर के एक सराफा व्यवसायी तथा उसकी बेटी पर दुकान में घुस कर नकाबपोश बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने तथा गोलीबारी की घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला। पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू सहित प्रमुख पदाधिकारी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। शहर में इस तरह की यह पहली घटना है जिसे लेकर नगरवासियों में दहशत का माहौल है। पूर्व विधायक श्रीमति रंजना साहू ने इस घटना को लेकर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि धमतरी जैसे शांत क्षेत्र में गोलीबारी की घटना नाकाबिले बर्दाश्त है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि अपराधियों को जल्द जल्द से गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। भाजपाइयों ने अवैध रूप से रह रहे लोगों की पता तलाशी कर उन्हें यहां से खदेड़ने की भी मांग की ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। नगर के युवाओं में नशे का बढ़ता चलना, जुआं, सट्टा इत्यादि के पूरे नेक्सस का पता लगाकर इस पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग भी भाजपाइयों ने की। पूर्व विधायक ने त्वरित व तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने एसपी से कहा.प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से कविंद्र जैन, चेतन हिंदुजा, प्रकाश गोलछा, राजेश गोलछा, पवन गजपाल, डीपेंद्र साहू, देवेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।