युवाओं को संगठित कर समाज को जागृक करना ही हिंदू जागरण मंच का उद्देश्य
हिंदू जागरण मंच जिला कार्यकारणी की आवश्यक बैठक महाराणा प्रताप भवन में हुई संपन्न
हिंदू जागरण मंच के जिला कार्यकारणी की आवश्यक बैठक मंगलवार को महाराणा प्रताप भवन में रखी गई।जिसमें जिला में बढ़ता अपराध गतिविधियों को पूर्ण रूपेण नियंत्रण,अवैध अप्रवासियों की खोज के लिए विशेष अभियान चलाने हेतु जिलाधीश के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए सुनिश्चित करने मुलाकात करते हुए टास्क फोर्स गठन की अद्यतन जानकारी एवं जिले में महिला सुरक्षा , युवाओं में बढ़ती नशा पान ,नशीली पदार्थों की रात में खुली आम अवैध खरीदी बिक्री जोरो पर है ,किरायेदारों की विधिवत मकान मालिकों द्वारा जानकारी थाना को उपलब्ध कराते हुए सूचित करना, जिले की समाजिक गतिविधियो पर विशेष चर्चा कर युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा ,मातृ शक्तियों की मां बेटी सम्मेलन करते हुए समाज को सनातन संस्कृति की ओर मोड़ना, जिले के समस्त समाजिक संस्थाओं,धार्मिक संगठन,नगर के विभिन्न युवा संगठन को अपनी समाज की सुरक्षा निमित्त स्वजागरण की दिशा में आगे बढ़ाना , युवाओं के लिए रोजगार की नए अवसर की तलाश कर समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाना ,भूमि की गतिविधियों पर चिंतन कर एवं समाज के अंदर अपनी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते युवाओं को संगठित कर समाज को जागरण करना ही हमारा उद्देश्य हो। जिले के अंदर संगठन एवं समाजिक स्तर की चुनौतियां पर चर्चा की गई ।उक्त अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू,जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,प्रतीक सोनी,चित्रेश साहू,समाजिक प्रमुख आशीष शर्मा,जिला युवा तुषार साहू,आयाम सत्यम सिन्हा,हरिशंकर शांडिल्य, आर्थिक आयाम गौरव जैन, नगर युवा आयाम अमरदीप महाजन ,खंड युवा आयाम रविन्द्र बंजारे ,नगर संयोजक अमित सोना कैलाश बख्तानी, आयुष पात्र, कुरूद खंड संयोजक भीष्म साहू,गुलशन गर्ग गजानंद साहू, धमतरी खंड कमलनारायण साहू, ओम थवाईत , नगरी संयोजक खंड करण सेन,मीडिया प्रभारी हिमांशु चिराग ,डाकेश साहू , सूचना संपर्क देवेंद्र साहू,दिग्विजय सिंह ठाकुर उपस्थित थे.