समाधान शिविर में जनसमस्याओं का हुआ निराकरण, महापौर रामू रोहरा रहे मुख्य अतिथि
जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है-रामू रोहरा
धमतरी- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन के तिहार के अंतर्गत एक भव्य समाधान शिविर का आयोजन पुरानी कृषि उपज मण्डी किया में गया, जिसमें नगरवासियों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर नगर के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। महापौर श्री रोहरा ने शिविर का दौरा किया, प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया और जनता से सीधे संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निराकरण करें।शिविर में राशन कार्ड, पेंशन, स्वच्छता, पानी, बिजली, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कर संबंधी मुद्दे, तथा अन्य नागरिक सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के लिए विशेष काउंटर बनाए गए थे। भारी संख्या में नागरिकों ने शिविर में भाग लिया और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
महापौर रामू रोहरा ने कहा, जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। इस प्रकार के शिविर सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं और इससे जनता का विश्वास बढ़ता है।नगर पालिक निगम के आयुक्त, उप आयुक्त, निगम सभापति एवं सभी पार्षदगण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने समाधान प्रक्रिया की निगरानी की।