पीपरछेड़ी में 50 लाख के कार्यो का पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा नें किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
धमतरी। समीप के ग्राम पीपरछेड़ी में 6 रंगमंच, 2 सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य, अपशिष्ट प्रबंधन भवन, सहित लगभग 50 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम पंचायत द्वारा आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के मुख्य आतिथ्य में उनके करकमलो से लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य सपन्न हुआ.। श्री होरा नें अपने उद्बोधन में विकास कार्यों के लिए ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, गोविन्द साहू, अमरदीप साहू, संतोष हिरवानी पूर्व सरपंच, नें भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान सरपंच गोवर्धन देशमुख,उपसरपंच थानसिंह साहू, श्यामलाल सचिव, नीलकंठ अग्रवाल, अलख राम साहू, ललित सिन्हा,होमन चक्रवर्ती, होकेश साहू, दुलारू साहू,चंद्रहास साहू तिलक सिन्हा, मुकेश ठाकुर आंनद ओझा , भेष कुमार साहू अशोक साहू, अजय साहू चेतन साहू,पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।