भाजपा की जीत मोदी जी पर जनता के विस्वास की जीत है – विजय मोटवानी
धमतरी । नगर निगम पार्षद विजय मोटवानी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तीन राज्यों राजस्थान मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है जिसका पूरा दारोमदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल में देश मे किये गए विकास और वर्षो से जिन विषयों का हल जनता चाहती थी का निराकरण किया गया देश एक विकसित देश की श्रेणी में आ गया है ये जीत मोदी जी के उपर विश्वास की जीत है मोदी जी ने जो गारंटी जनता को दी उसी पर विश्वास कर जनता ने जनादेश भाजपा को दिया है,उसी अनुरूप सरकार के गठन की प्रक्रिया से पहले ही हमारे प्रदेश के नेताओं ने योजना बनाना प्रारम्भ भी कर दिया है भाजपा की सरकार गठित होते ही सबसे पहले 18 लाख परिवारों को आवास और किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस देने पर फैसला हो सकता है। भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में प्रदेश के लिए मोदी की गारंटी 2023 नाम से संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें शामिल 20 प्रमुख घोषणाओं में यह दोनों शामिल हैं। इस समय भाजपा ने दावा किया था कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में ही इन दोनों वादों को वह सबसे पहले पूरा करेगी। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर समर्थन मूल्य की कीमत बोनस सहित एकमुश्त करने और वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का बकाया बोनस 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस यानी राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर को करने की घोषणा की थी।