गायत्री परिवार सदैव नशा मुक्ति, समाज सुधार, समृद्धि परिवार, देशहित के कार्यो में सहभागिता दे रहा है – दिलीप पटेल
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजन धमतरी गायत्री शक्ति पीठ की पूर्व ट्रस्टी सावित्री पटेल परिवार द्वारा गायत्री माता, परम पूज्य गुरुदेव, वंदनीय माता जी की कृपा, आशीर्वाद से 3 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया आजोजक परिवार के परस पटेल, दिलीप पटेल ने कहा कि गायत्री परिवार सदैव नशा मुक्ति, समाज सुधार, समृद्धि परिवार, नारीजागरण, देशहित के कार्यो में प्रमुखता के साथ अपनी सहभागिता बनाये हुवे है आज सकल विश्व में गायत्री परिवार का अभियान हर जगह चल रहा है आने वाले वर्ष में वंदनित भगवती माता जी का शताब्दी जन्मोत्सव की तैयारी भी जोरो पर है कार्यक्रम की शुरुवात माँ गायत्री परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनीय माता के पूजा अर्चना, फिर यज्ञ आहुति सभी परिजनों के द्वारा अर्पित किया गया मंचासीन यज्ञाचार्य शकुन कश्यप, गीता साहू नमिता देवांगन, पदमनी साहू, चमेली साहू, के द्वारा संगीत के साथ पूजा यज्ञ हवन पूजन आहुति विधिवत करवाया गया सहयोगी के रूप में सुशीला छाटा, गजानंद साहू, शिवरात्रि सिन्हा, रूखमणी साहू, अल्का, गीतिका, ने सभी को सहयोग किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य जजमान परस पटेल जानकी पटेल, दिलीप पटेल पदमनी पटेल, गजानंद मीनपाल यशोदा मीनपाल, दंपत्ति विराजमान थे साथ ही कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग, माखन साहू सुहासिनी साहू, प्रदीप देवांगन, पप्पू पटेल कल्पना पटेल, नन्दलाल जसवानी, सोमदत्त पटेल, वेदप्रकाश पटेल, पुष्पांजलि पटेल, हेमांशी पटेल आदि उपस्थित थे ।