हत्याकर खून से सने चाकू के साथ आरोपी ने इंस्टाग्राम पर डाला स्टेट्स, सबको मारुंगा
पुरानी रंजिश को लेकर बीच चौराहे युवक पर खंजर से ताबड़तोड़ वार, मौके पर मौत
बीती रात्रि 9 बजे गोकुलपुर वार्ड के भटगांव चौक मे हुई वारदात, दहशत का माहौल


धमतरी। बीती रात्रि एक गंभीर अपराध घटित हुआ जहां एक युवक ने दूसरी युवक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर लहूलुहान कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर के गोकुलपुर वार्ड अन्तर्गत भटगांव चौक पर आरोपी युवक इंद्रजीत साहू 19 वर्ष द्वारा 24 वर्षीय टिकेश्वर साहू पर खंजर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनो युवकों के बीच किसी बात को लेकर पूर्व में ही रंजिश थी कल रात भी दोनो के बीच विवाद हुआ। जिसके परिणाम स्वरुप उक्त वारदात हुई। आरोपी द्वारा मृतक पर खंजर से 7-8 वार किया गया। जिससे खून से लथपथ युवक गिर पड़ा। जिसे परिचितों की मद्द से एक निजी अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया जहां डाक्टरों ने युवको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। और कार्रवाई जारी है। वारदात के पश्चात क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रही। आरोपी युवक द्वारा हत्या के बाद खून से सने चाकू के साथ अपने इंस्टाग्राम आईडी पर स्टेट्स पोस्ट किया जिसमें लिखा था सबको मारुंगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधिक किस्म के युवकों के हौसले कितने बुलंद है। आरोपी द्वारा पूर्व में भी अपने इंस्टाग्राम में चाकू और तलवार के साथ व गैंगबाजी की फोटो अपलोड कर चुका है।

