किसान,मातृशक्ति,युवा वर्ग और गरीब को खुशहाल बनाने के लिए किया जा रहा है कार्य-बीथिका विश्वास
सुशासन दिवस पर छाती कृषि उपज मंडी में रखा गया बोनस वितरण कार्यक्रम
धमतरी सुशासन दिवस पर बोनस वितरण कार्यक्रम छाती कृषि उपज मंडी में रखा गया.इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला मंत्री बीथिका विश्वास ने कहा कि अजातशत्रु दूरदृष्टा प्रख्यात कवि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को संपूर्ण राष्ट्र सुशासन दिवस के रूप में मना रहा हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अन्नदाता किसानों के लिए घोषणा किया गया 2014-15 और 2015-16 का बकाया बोनस एक मुस्त किसानों के खाते में जमा किया जाएगा।जो वादा किया उसे मूर्त रूप देने के लिए इससे अच्छा कोई दिवस नहीं था इसलिए अटल जी के जन्म दिवस सुशासन पर छत्तीसगढ़ के सभी अन्नदाता किसानों को बकाया बोनस दिया गया। यह है मोदी जी की गारंटी प्रधानमंत्री ने देश के समस्त नागरिकों को चार वर्गों में बाटा है.किसान,मातृशक्ति,युवा वर्ग और गरीब देश को खुशहाल बनाने के लिए इन चारों वर्गों का
हित ध्यान में रखकर सुशासन लाने का कार्य किया जा रहा है अब हर वादे पूरी होने की गारंटी है भूमिहीन किसानों को भी सम्मान राशि दी जाएगी माता बहनों को भी महतारी वंदन के तहत सम्मान राशि मिलेगी ।गरीब कल्याण अन्य योजना के द्वारा कोरोना के समय से ही गरीबों के जलिए मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। बोनस राशि वितरण के लिए ग्राम छाती स्थित कृषि उपज मंडी में हमारे अन्नदाता किसान भाइयों को बोनस राशि ऑनलाइन उनके खाते में दिया गया तथा उन्हें सर्टिफिकेट देकर के उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी डॉ बिथिका बिश्वास जिला मंत्री भाजपा सह प्रभारी प्रीतम साहू मंडल महामंत्री बोथली समा बल्ला चन्द्राकर श्रीमती रितिका यादव श्रीमती लता सोनी एवं ग्राम के गणमान्य जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।