दिन में कई बार हो रही बिजली बंद, विद्युत विभाग की अव्यवस्था से बढ़ी परेशानी
सामान्य मौसम में भी बार-बार गुल होती है बिजली, उपभोक्ता कोस रहे है व्यवस्था व विभागीय कार्यप्रणाली को
धमतरी। पिछले कुछ महीने में बिजली बंद होने की शिकायते बढ़ी है। स्थिति ऐसी हो गई है। कि अब दिन भर में कई बार विद्युत सप्लाई बाधित होती है। कभी सुबह कभी दोपहर तो कभी आधी रात को बिजली बंद हो रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग की अव्यवस्था को लेकर रोष पनप रहा है। सामान्यत: मौसम खराब होने जैसे तेज हवायें, आंधी तूफान चलने पर या फिर तेज बारिश बादल का गरजना आकाशीय बिजली गिरना आदि स्थिति बनने पर बिजली बंद होना सामान्य बात है। इसके अतिरिक्त तेज गर्मी पड़ रही हो बिजली की खपत काफी बढ़ गई है तो विद्युत सप्लाई उपकरणों में ओव्हर लोड व खराबी की समस्या आना आम बात है। लेकिन वर्तमान में ऐसी स्थिति नहीं है जब मौसम साफ रहता है न तेज हवायें न बारिश और न ही विद्युत की ज्यादा खपत हो तब भी बार-बार बिजली बंद हो रही है। इससे लोगों को यह समझ में नहीं आता कि आखिर दिन में कई बार बिजली बंद होने का कारण क्या है?
लोगों का कहना है कि कई बार बिजली गुल होने पर कुछ देर में आ जारी है। कई बार लंबे समय बिजली बहाल होने का इंतजार करना पड़ता है। रात में भी अचानक बिजली बंद होने से लोग उमस वाली गर्मी से परेशान होते है। लोगों की नींद खराब होती है। अब लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि जब धमतरी शहर जिला मुख्यालय होने के बाद भी विद्युत सप्लाई में ऐसी अव्यवस्था झेल रहा है तो ग्रामीण व विशेषकर वनाचंल क्षेत्रो में स्थिति कैसी होगी अंदाजा लगाया जा सकता है।
मोर बिजली एप, 1912 पर करें शिकायत
यदि बिजली बंद होने या विद्युत संंबधी अन्य समस्या शिकायतों के निराकरण हेतु मोर बिजली एप और टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1912 पर कॉल किया जा सकता है। इससे आपकी समस्या शिकायत सीधे रायपुर में दर्ज होती है जहां से संबंधित विद्युत कार्यालय में शिकायत तत्काल ट्रांसफर की जाती है। और यदि बिजली बंद होने की शिकायत स्थानीय विद्युत कार्यालय में फोन के माध्यम से करने का प्रयास अक्सर सफल नहीं हो पाता। लोगों की यह शिकायते हमेशा रहती है कि जब बिजली गुल रहती है तो स्थानीय कार्यालय का लैंड लाईन नम्बर लगता ही नहीं है।