जानवी और भामेश्वरी को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मानित
साहिबजादे जोरावर सिंह वीरता पुरस्कार से
धमतरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले की दो बेटियों कुमारी जानवी और कुमारी भामेश्वरी को साहिबजादा जोरावर सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया । यह सम्मान वीर बच्चों को छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के द्वारा दिया जा गया है। बता दे कि कुरुद निवासी कु. जानवी राजपूत का छोटा भाई छत पर खेल रहा था और अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया। जानवी ने अपनी सूझबूझ और वीरता दिखाते हुए बड़ी ही समझदारी से लकड़ी उठाई और ज़ोर से बिजली की तार को मार कर अपने भाई को तार से छुड़ाया और उसकी जान बचाई।
इसी तरह धमतरी की कु. भामेश्वरी निर्मलकर तालाब में कपड़े धोने व नहाने गयी थी, अचानक उसे चिल्लाने की आवाज़ सुनाई दी। भामेश्वरी ने देखा कि 2 छोटी बालिकाएँ गहरे पानी में डूब रही हैं। वह तुरंत पानी में कूदकर दोनो बालिकाओं को किनारे परे लायी और उनके जीवन की रक्षा की। जिले की इन दोनो बहादुर बेटियो की मुख्यमंत्री ने साहिबज़ादा फतेह सिंग वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की और राज्य शासन की ओर से वीर बालिकाओं को 50-50 हजार रूपए दिए जाने की घोषणा की। गौरतलब है कि 09 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों-साहिबजादों की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया।