Uncategorized

त्यौहारी भीड़ में यातायात सुगम व व्यवस्थित रखना चुनौती

चार पहिया वाहनों के प्रवेश व बेतरतीब पार्किंग पर रोक लगाकर किया जा सकता है यातायात का दबाव कम

सहायक मार्गो पर यातायात डायवर्ट करने से मिलेगी जाम से राहत
धमतरी। दीपावली पर्व 10 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है। धनतेरस के शुरु होकर 15 नवम्बर को भाईदूज के साथ पर्व की समाप्ति होगी। पर्व को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है। ऐसे में यातायात जाम से लोगों को राहत दिलाना बड़ी चुनौती है। हर साल दीपावली पर्व के दौरान बाजार में भीड़ उमडऩे के कारण शहर के कुछ मार्गो में यातायात चरमरा जाता है। इस साल ऐसी स्थिति न हो इसलिए यातायात पुलिस को विशेष प्रयास करने होंगे। सदर मार्ग से लेकर घड़ी चौक तक सबसे ज्यादा यातायात का दबाव रहता है। इस मार्ग पर वैसे तो चारपहिया वाहनों का प्रवेश लक्ष्मी पूजा के दिन बंद किया जाता है। लेकिन यदि भीड़ से यातायात प्रभावित हो तो पहले ही इस मार्ग में चारपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाये तो बेहतर होगा। इसके अतिरिक्त बेतरतीब पार्किंग से जाम की समस्या बढ़ रही है। दरअसल ग्राहक को जहां खरीददारी करनी है वहीं ही अपनी वाहन खड़ा करना होता है इससे जगह न होने पर सड़क किनारे वाहनों की कतार लग जाती है जो कि यातायात में बाधक बनता है। इसलिए त्यौहारी सीजन तक अस्थायी पार्किंग पर विभाग को ध्यान देना चाहिए। सदर से लेकर घड़ी चौक तक पार्किंग स्पेस की कमी है यदि लोग थोड़ा जहमत कर बताये स्थल पर पार्किंग करें तो यातायात सुगम रह सकता है। कोतवाली के बाहर मकई गार्डन के सामने गौशाला मैदान, अमर टॉकीज स्थल आदि स्थानों पर लोग अपनी वाहन खड़ी कर पैदल सामान खरीदने आ सकते है। लेकिन लोगों का सहयोग यातायात पुलिस को नहीं मिलता है। इसके अतिरिक्त सदर मार्ग से लगे सहायक मार्गो पर यातायात को डायवर्ट कर यातायात के दबाव को कम किया जा सकता है। इसके लिए इन सहायक मार्गो पर सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों को समझाईश देना होगा ताकि इन सहायक मार्गो पर भी यातायात की समस्या उत्पन्न न हो।


त्यौहारी भीड़ और पसरा
दीपावली के कई दिन पहले से ही सड़क में कई तरह के सामानों की बिक्री हेतु पसरा लग रहा है। शनि मंदिर के सामने फुटकर विक्रेताओं की लंबी कतार लगती है। वहीं गोलबाजार मठ मंदिर चौक बालक चौक आदि स्थानों पर जगह-जगह कई लोग पसरा लगाकर व्यापार कर रहे है। इन्हें व्यवस्थित करने यातायात जाम से राहत मिल पायेगी। हालांकि विभाग द्वारा इन्हें पुराने अमर टॉकीज वाले खाली स्थान पर शिफ्ट करने का प्रयास किया गया था लेकिन सफलता नही मिल पाई।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!