नपं आमदी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दी गई विदाई
नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत नगर पंचायत आमदी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जफर खान विगत 3 वर्ष से पदस्थ थे जिनका स्थानांतरण नगरपालिका परिषद भाटापारा जिला बलौदाबाजार हो गया है। जिन्हें नगर पंचायत आमदी द्वारा बिदाई समारोह आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमन्त माला द्वारा स्मृति, प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया तथा श्री माला ने अपने उद्बोधन में उनके सेवाकाल अवधि के दौरान नगर में हुए विकास एवं अन्य जनहित कार्यों के चर्चा करते हुए सरल स्वभाव प्रशसा की गई। उपस्थित पार्षदों द्वारा भी गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह भेटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बिदाई दी गई एवं साथ ही तानसेन साहू वाहन चालक का भी स्थांतरण हुआ जिसे भी गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह भेटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बिदाई दी गईइस अवसर पर हेमन्त माला, अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, उपाध्यक्ष तेजराम साहू, पार्षदगण श्रीमती अनिता ध्रुव, प्रेम साहू, कोमल यादव, श्रीमती लक्ष्मी पटेल,उमानंद कुंभकार, भीखम साहू, श्रीमती सुनिता साहू, श्रीमती लेखेश्वरी साहू, गजेन्द्र कुंभकार, श्रीमती कविता साहू, श्रीमती उषा देवांगन, घनानंद साहू, ब्यासनारायण निषाद जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत आमदी के कार्यालयीन कर्मचारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।