दोनर सड़क दुर्घटना के लिए भूपेश सरकार और विभागीय अधिकारी है जिम्मेदार-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा अवैध रेत खनन-परिवहन को संरक्षण देने वाले अधिकारियो को सस्पेंड कर सरकार को देना चाहिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा
धमतरी भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा कि दोनर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत के जिम्मेदार भूपेश सरकार है.यदि जनता की मांगो को मानते हुए समय रहते सड़क निर्माण कर दिया जाता तो आज यह घटना नहीं होती.वंही उक्त हादसे के जिम्मेदार सरकार के नुमाइंदे शासकीय अधिकारी भी है जिनके संरक्षण में रेत का अवैध खनन परिवहन जारी है.नियमतः 10 जून से वर्षाकाल में रेत खदानों में खनन परिवहन पूर्णतः बंद किया गया है.लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है रेत माफिया सरकार और अधिकारियो के संरक्षण में महानदी का सीना लगातार चीर रहे हैं और रेत बेच कर लाखो मुनाफा कमा रहे हैं इसी का परिणाम कल हुआ जानलेवा हादसा है.इसलिए यह एक प्रकार से दुर्घटना नहीं हत्या के समान है.इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए भूपेश सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए साथ ही जिम्मेदार विभागीय अधिकारियो को सस्पेंड कर उन पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.रामू रोहरा ने आगे कहा कि सड़को की स्थिति सालो से जर्जर है जनता लगातार सड़को की दशा सुधारने की मांग कर रही है कई आंदोलन हो चुके हैं बाउजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सिर्फ झूठे दावे और वादे सत्तासीन कांग्रेस शासन द्वारा किया जा रहा.आये दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.अब तक सड़को की बदहाल स्थिति के कारण कई लोगो की जान जा चुकी है कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं कई घरो के चिराग असमय ही बुझ चुके हैं .जिले में अवैध रेत खनन थम नहीं रहा है शासन प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम अवैध खनन परिवहन किया जा रहा है. क्षमता से अधिक ओवरलोड रेत वाहने सड़को पर दौड़ रही है इससे भी सड़के जर्जर हो गई है.जिले में वर्षाकाल के दौरान रेत खदानों को बंद किया गया है.लेकिन यह बंद कागजो तक ही सीमित है हकीकत में रेत खदानों में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है.रेत खदान में अवैध खनन से लाखो का राजस्व नुकसान शासन को होता है.ओवरलोड रेत वाहने सड़को पर मौत बन कर दौड़ती है अब तक कई लोगो की जान रेत वाहनों ने ले ली है.भूपेश सरकार और उनके अधिकारियो से अब क्षेत्र की जनता त्रस्त हो चुकी है ऐसे में जनता सरकार सिखाने के मूड में है.