Uncategorized

धमतरी नगर निगम द्वारा पेंशन हितग्राहियों के सत्यापन व आधार-बैंक- मोबाइल अपडेट हेतु शिविर का आयोजन

पेंशन मिलने में न हो दिक्कत इसलिए करवा के अपना आधार वेरिफिकेशन

धमतरी। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के वार्षिक सत्यापन तथा आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नगर निगम धमतरी द्वारा 40 वार्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर 11 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि इन शिविरों में समाजिक सुरक्षा पेंशन शाखा का समस्त स्टाफ, संबंधित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मिलकर डीएलसी कार्य करेंगे। उन्होंने सभी पेंशन हितग्राहियों से समय पर शिविर में पहुंचकर दस्तावेज अपडेट कराने की अपील की है, अन्यथा पेंशन प्राप्ति में बाधा आ सकती है। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर आज अधिकारियों ने शिविर स्थल का अवलोकन किया।11 अगस्त हटकेशर वार्ड, शीतलापारा, लाल बगीचा, सुभाष नगर, विवेकानंद वार्ड हमर क्लिनिक, कांटा तालाब के पास आयोजन किया गया। इसमें काफ़ी संख्या में हितग्राहियों की भीड़ रही।12 अगस्त सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, बठेना, सुंदरगंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड, नवागांव, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुराना कृषि उपज मंडी,13 अगस्त,मकेश्वर वार्ड, आमापारा वार्ड, महंत घासीदास, साल्हेवार पारा — बनिया तालाब के पास सामुदायिक भवन,14 अगस्त, सदर उत्तर, ब्राह्मणपारा, कोष्टापारा, जालमपुर, कोष्टापारा नंदी चौक, कला मंच,18 अगस्त, विंध्यवासिनी वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, दानीटोला, महिमा सागर, रामपुर, गोकुलपुर एकलव्य खेल परिसर,19 अगस्त,सदर दक्षिण वार्ड, बांसपारा, मराठापारा, बनियापारा, मोटर स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, रामसागरपारा,शाला क्रमांक 3 के सामने आंगनबाड़ी केंद्र,20 अगस्त,रिसाईपारा पूर्व, रिसाईपारा पश्चिम, नयापारा, टिकरापारा, अंबेडकर वार्ड, सोरिद, जोधापुर, डाक बंगला म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में शिविर का आयोजन होगा.
नगर निगम ने सभी पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अवश्य उपस्थित हों, ताकि उनकी पेंशन में कोई व्यवधान न हो।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!