नवकार महिलामंडल ने जरूरतमंद कन्या को दी विवाह हेतु सामग्री
धमतरी । नवकार महिला मंडल मानव सेवा की मिसाल बनते जा रही है नवकार महिला मंडल अपने मंडल के गठन के बाद से लगातार जरूरतमंदों की सेवा असहाय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हाल ही में उन्होंने सेवा सप्ताह समाप्त किया। सेवा सप्ताह के दौरान अनेक स्कूलों वृद्धाश्रम आंगनबाड़ी एग्जिट फाउंडेशन जिला अस्पताल, सरकारी अस्पताल इतवारी बाजार रोड में कपड़ा वितरण एवं पूड़ी सब्जी वितरण आदि कई अन्य सेवाएं की है इसी बीच परमेश्वरी देवांगन के बारे में पता चला कि उसके पापा नहीं है वह काम करके अपना जीवन यापन कर रही है एवं उसकी शादी के लिए उसकी जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी ने ने मंडल से कहा कि हमें दहेज के लिए समान एकत्रित करना है तो मंडल के सभी सदस्य तैयारी हेतु जुट गए। मंडल अपने ही सदस्यों से सामान एकत्रित करती है और इसी तरह सभी सदस्य अपनी-अपनी स्वेच्छा से शादी की सभी सामग्री एकत्रित कर लिए शादी की सामग्री में लहंगा चुन्नी 6साड़ी चांदी की पायल बिछिया नाक का कांटा सोने की मंगलसूत्र आर्टिफिशियल सेट कंगन ड्रेसिंग टेबल बर्तन गलीचा बेडशीट, टावेल नैपकिन सूटकेस एयरबैग दो जोड़ी चप्पल टिफिन बाल्टी स्टील के डब्बे कॉस्मेटिक सामान मेकअप सामान चूड़ी बिंदी क्लचर साबुन ब्रश पेस्ट ब्लैंकेट पानदान नाथ बाल्टी एवं जरूरत की सभी सामग्री लाकर महिला मंडल ने दी। नवकार महिला मंडल ने अभी तक 11 बच्चों को घर गृहस्ती का सामान देकर विदा किया है।
अब यह परमेश्वरी देवांगन 12वीं कन्या है जो रामबाग में रहती है उसे भी घर गृहस्ती की सारी सामग्री देकर मंडल ने मुंह मीठा कर विदा किया। इसके पूर्व मंडल की सबसे पहले गोद ली हुई बच्ची विजयलक्ष्मी के बेटे का भी बर्थडे मनाया गया। इस अवसर पर सकल जैन समाज के वरिष्ठ विजय प्रकाश जैन आतिश जैन बसंत ओसवाल, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के राजा रोहरा उपस्थित थ। उन्होंने मंडल की सराहना की और बधाइयां देकर कहा कि नवकार महिला मंडल समाज को नया संदेश दे रहा है एवं जरूरतमंदों की पूर्ति असहाय लोगों की सेवा कर रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा, कोषाध्यक्ष इंदू जैन, सुमन, रीता छाजेड़ सरिता, दीपा, सपना जैन, सुमन राखेचा, शकुन पींचा, कंचन चोपड़ा, बिंदु ओसवाल, परमेश्वरी के परिवार एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।