जीत रहा धमतरीहा स्वाभिमान, जीतेगा धमतरी: आनंद पवार
आनंद पवार ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समस्त केबिनेट का आभार
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी की बहूप्रतीक्षित सड़क दोनर कोलियारी खरेंगा मार्ग की स्वीकृति बीते दिनों हुई केबिनेट बैठक में दी गई। यह घोषणा होने के बाद क्षेत्रवासियों में हर्ष वयाप्त हो गया है। धमतरी को मिली इस सौगात पर युवा नेता आनंद पवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समस्त यह धमतरीवासियों की एकजुटता और संयुक्त प्रयास का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हमारी इस बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण है। मैंने या अन्य नेताओं ने जब भी उनके समक्ष धमतरी की कोई मांग रखी है,उन्होंने उसे सुनकर और समझकर उसपर तत्काल यथोचित कार्यवाही की है। मैं समस्त क्षेत्रवासियों को खासकर दोनर खरेंगा मार्ग के सभी ग्रामवासियों को और प्रत्येक धमतरिहा को इस जीत की बधाई देना चाहता हूँ और मुझे इस बात पर पूरा विश्वास है कि हम भूपेश के भरोसे पर धमतरी के भविष्य के लिए एकजुट होकर अग्रसर होंगे और धमतरिहा स्वाभिमान सदैव जीतेगा।