कुरुद में सबसे अधिक 90.17 प्रतिशत मतदान के साथ जिले में हुआ रिकार्ड 86.75 प्रतिशत औसत मतदान
753 मतदान केन्द्रो में मताधिकार का प्रयोग करने सुबह से लगी थी केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतार
धमतरी में 87.64 व सिहावा विधानसभा में 82.44 प्रतिशत हुआ मतदान
धमतरी। प्रदेश में कल विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें जिले के तीन विधानसभा धमतरी, कुरुद व सिहावा भी शामिल रहे। इस बार जिले में रिकार्ड मतदान हुआ। मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करने भारी उत्साह दिखाया। युवा, दिव्यांग, बुजुर्ग महिला सभी वर्ग ने लोकतंत्र के महापर्व को उत्साह के साथ मनाया। इस लिए जिले में पहली बार 86.75 प्रतिशत मतदान हुआ। जो कि जिले में अब तक के सबसे अधिक मतदान का रिकार्ड है।
बता दे कि सुबह 8 बजे से तीनों विधानसभाओं के 753 मतदान केन्द्रो में मतदान प्रारंभ हुआ। कुछ अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे मतदान हुआ। कई केन्द्रो में शाम 7 बजे तक मतदाताओं की कतार लगी रही। इस बार भी पिछले चुनाव की तरह कुरुद विधानसभा में सबसे ज्यादा 90.17 प्रतिशत मतदान हुआ। सिहावा विधानसभा में 87.64 प्रतिशत तथा धमतरी विधानसभा में 82.44 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दे कि जिले के औसत मतदान 86.75 प्रतिशत रहा है। जो कि जिले के 6 दशक के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक है। मतदान केन्द्रों में शाम 5 बजे तक भीड़ थी, जो मतदाता इस समय तक मतदान केन्द्र में पहुंच गये थे उन्हें अंदर लेकर गेट बंद किया गया। कुछ केन्द्रों में शाम 6 बजे तक मतदान चलता रहा जिसके चलते पोलिंग पार्टियों को पहुंचने में देर हुई। इधर जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा, कुरुद विधानसभा के दो तीन बूथों में कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गये थे, हालांकि सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण विवाद ने बड़ा रुप नहीं लिया। सभी केन्द्रों पर्याप्त बल तैनात किया गया था, अनाधिकृत व्यक्तियों को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया गया। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के बाहर प्रत्याशियों के पंडाल लगाए गए थे, जहां दिनभर कार्यकर्ता तैनात रहे। मतदाताओं को इन पंडालों में पर्ची बांटी गई तथा मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से वोट की आखिरी अपील की गई।
नक्सल गढ़ में हुई लोकतंत्र की जीत
जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में हर बार की तरह इस बार भी नक्सलियों द्वारा मतदान के पूर्व सिहावा विधानसभा क्षेत्र में आईईडी लास्ट करने के साथ ही बैनर पर्चे लगाकर दहशत फैलाने और चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। लेकिन मतदाताओं ने डर और भय को दरकिनार कर जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सिहावा विधानसभा क्षेत्र को नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र माना गया है, यहां 40 से अधिक मतदान केन्द्र अति संवेदनशील मतदान केन्द्र की श्रेणी में शामिल है। लोकतंत्र विरोधी नीति के चलते नक्सली संगठनों द्वारा हर बार चुनाव के दौरान छोटी बड़ी घटनायें को अंजाम देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता रहा है। इस बार भी नक्सलियों ने काफी प्रयास चुनाव को प्रभावित करने का किया। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले 16 नवंबर की दोपहर खल्लारी थाना क्षेत्र में दो आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों द्वारा किया गया, इससे तुमड़ीबहार, निर्राबेड़ा और कारीपानी के पास बैनर पर्चे लगाकर चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया गया था। नक्सलियों के इस करतूत के चलते बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती पूरे इलाके में की गई थी। जिसके चलते सिहावा विधानसभा में रिकार्ड 82.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
दिन चढऩे के साथ ही बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत
जिले के सभी 753 मतदान केन्द्रो में सुबह से अच्छी भीड़ थी, वहीं मतदान का प्रतिशत हर घंटे बढ़ता गया। सुबह 11 बजे धमतरी में 14.10 प्रतिशत, कुरुद मे ं 15.20 प्रतिशत तथा सिहावा में 11.90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दोपहर 1 बजे धमतरी में 43.3 प्रतिशत, कुरुद में 41.8 प्रतिशत और सिहावा में 41.7 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 4 बजे धमतरी में 67.3 प्रतिशत, कुरुद में 69.4 प्रतिशत व सिहावा में 65.3 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 5 बजे धमतरी में 78.80 प्रतिशत, कुरुद में 82,60 प्रतिशत तथा सिहावा में 78.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अंतिम रिपोर्ट में मतदान का प्रतिशत 80 के पार जाना तय है।