कार की ठोकर से मादा चीतल की मौत
सीतानदी वन परिक्षेत्र में घठुला से बोराई मार्ग पर हुआ हादसा
धमतरी। एक कार की चपेट में आने से वन्य प्राणी की मौत हो गई। इस संंबध में वन विभाग द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सीतानदी वन परिक्षेत्र में घठुला से बोराई मार्ग पर आधामांझी मंदिर के पास उक्त हादसा हुआ। केशकाल मार्ग की ओर जा रहे एक कार के सामने एक चीतल आ गया जिससे चीतल दूर जा गिरा। ठोकर से चीतल को गंभीर रुप से चोट आई जिससे उनकी मौत गई। सूचना के पश्चात वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और चीतन के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही कार जानकारी जुटाई जा रही है। बता दे कि चीतल को ठोकर लगने से कार के सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि उक्त मादा चीतल की उम्र लगभग 3 वर्ष है। जो कि देखने में गर्भावस्था में प्रतीत हो रही है। ज्ञात हो कि नगरी सिहावा क्षेत्र में वन्य जीव अक्सर विचरण करते रहते है कई बार वन्य जीव सड़क पार करने अचानक तेजी से सड़क पर दौड़ते है जिससे हादसा हो जाता है।