बाइक सवार तीन युवकों ने बीच रास्ते पर चाकू मारकर की युवक की हत्या
केरेगांव थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बीती रात्रि हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
धमतरी। बीती रात्रि धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसके पश्चात क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना केरेगांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर यह गंभीर वारदात हुआ है। बीती रात्रि चुरियारापारा नगरी निवासी पंकज ध्रुव जो कि पिकअप से तरबूज लेकर धमतरी जा रहा था। उसी दौरान केरेगांव चौक में चाय पीने रुका, चाय नहीं मिलने पर अपने वाहन में बैठा इसी दौरान मोटर सायकल सवार तीन युवक पहुंचे और धारदार हथियार चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरु कर दिया। देखते ही देखते पंकज लहुलुहान होकर गिर पड़ा। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बीच रास्ते पर हुई हत्या के इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलती ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को होटल संचालक से स्पष्ट हुआ है कि हमलावर मोटर सायकल में पहुंचे और तीन लोग थे। अचानक हुई हत्या से भयभीत हो गया और मोटर सायकल का नम्बर नहीं देख पाया। केरेगांव पुलिस द्वारा आसपास पूछताछ की जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरो की पड़ताल कर फूटेज खंगाले जा रहे है।