झुलसा रही सूरज की किरणे, उत्पन्न हो रही आंखो व त्वचा में जलन की समस्या
नौतपा के छटवें दिन भी रही भीषण गर्मी, पंखे, कूलर से नहीं मिल रही राहत, गर्मी से हुए लोग बेहाल
धमतरी। इस बार नौतपा में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है। लोग गर्मी से बेहाल हो रहे है। कल धमतरी में पारा 44 डिग्री के पार हो गया। आज भी सुबह से तेज धूप निकला जिससे हवायें सुबह से ही गर्म रही। आज भी पारा रिकार्ड स्तर पर पहुंचने की आशंका है। दिनभर सूर्य द्वारा आसमान से आग का गोला बरसाया गया। भीषण गर्मी के चलते सभी वर्ग पूरी तरह से हलाकान नजर आये। क्योंकि गर्मी इतनी अधिक थी कि पंखा एवं कूलर भी राहत देने में नाकाम साबित हुआ और तो और चेहरे झुलस रहें है। आंखों में जलन हो रही है। लिहाजा शाम होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं। घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्मी से बचने आंखों में चश्मा व सिर पे टोपी एवं चेहरे पर कपड़ा बांधकर निकले लेकिन तेज गर्मी के चलते यह उपाय भी राहत देने में नाकाम साबित हुआ। वहीं दूसरी ओर लोग गर्मी से बचने शीतल पेय सहित अन्य पेय पदार्थों का सेवन कर रहे है। गर्मी से बचने अपने स्तर पर तरह-तरह के जतन करने में लगे रहे।
बुजुर्ग, बच्चों एवं गर्भवतियों को अधिक खतरा
नौतपा के चलते सूर्य ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। चिकित्सकों की माने तो सुबह से ही नौतपा के चलते गर्म हवाओं का चलना शुरू होने से लू का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि नौतपा के चलते हर दिन तापमान में वृद्धि हो रही है। इससे भीषण गर्मी एवं गर्म हवा चलने से लू लगने का सबसे अधिक खतरा बुजुर्ग, बच्चों एवं गर्भवती माताओं को है। इसके बचाव के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
सड़कों में सन्नाटा
तापमान में लगातार बढ़ोतरी होनें से आसमान से आग बरस रही है। आज भी तापमान 44 डिग्री के पास रहा। लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गर्मी से दिनभर सड़कों में वीरानी छाई रहती है। मानों भीषण गर्मी ने अघोषित कफ्र्यू लगा दिया हो। कूलर, पंखें भी हांफ रहे हैं। सूरज की तपिश से लोग घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हैं। सूरज के तीखे तेवर और लू जैसी चलने वाली गर्म हवाओं के बीच पड़ रही गर्मी ने दिनचर्या को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। अस्पतालों में भी इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।