लापरवाही पूर्वक पैराकुट्टी मशीन चलाने से कटा युवक का हाथ, अपराध दर्ज
खेत से मोटर पंप व सड़क से मोटर सायकल की हुई चोरी
धमतरी. अर्जुनी थानान्तर्गत योगेन्द्र साहू ने धारा 287, 337, 336 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि 19 मई को उसका पुत्र खिलेन्द्र साहू आरोपी हेमसिंग साहू के ट्रैक्टर पैराकुट्टी मशीन में मजदूरी कार्य कर रहा तभी आरोपी द्वारा लापरवाही पूर्वक मशीन चलाया गया जिससे खिलेन्द्र का बायां हाथ कट गया। जिसे ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अर्जुनी थानान्तर्गत संतोष साहू के झिरियाबाहरा खेत में लगे 3 एचपी के मोटर कीमती 40 हजार को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मगरलोड थानान्तर्गत ओमन पटेल ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया है कि अपनी मोटर सायकल सीडी डिलक्स को ग्राम डूमरपाली खिसोरा मार्ग में खड़ा कर खेत गया था वापस आने पर मोटर सायकल को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था। कुरुद पुलिस ने धोबीनपारा निवासी कमलेश खरे को सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 6 नग सट्टा पट्टी, एक पेन व 2210 रुपये नगदी जप्त कर जुआ एक्ट 6 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।