Uncategorized
रामकथा में जगतगुरु शंकराचार्य श्री राम स्वरूपाचार्य जी ने कंेवट के प्रसंग पर डाला प्रकाश
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छाती में आयोजित रामकथा में कामदगिरि में जगतगुरु शंकराचार्य श्री राम स्वरूपाचार्य जी महाराज ने कंेवट के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केवट महान हो गया क्योंकि उसने भगवान के चरण धोए, जो उसके पिछले पुण्य का परिणाम है। गंगा का घाट भक्ति का घाट है, जहां भक्त शिरोमणि केवट जी ने भगवान का प्रक्षालन किया। महाराज जी ने बालाजी मंदिर में लड्डू के मिलावट पर पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को जमकर लताड़ा और हिन्दूओं को इस तरह की घटनाओं से सीख लेने की बात कही। आचार्य अनुप शास्त्री ने भी प्रभु श्रीराम के चरित्र पर संवाद किए।