वनोपज गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सिहावा रोड पेट्रोल पंप के स्थित है गोदाम, टला बड़ा हादसा
आगजनी के साथ ही बुझाने के लिए डाले गए पानी से वनोपज हुआ खराब, भारी नुकसान की आंशका
धमतरी । बीती रात्रि सिहावा रोड स्थित गोदाम में भीषण आगजनी हुई जिसे दमकल कर्मियों द्वारा घंटो की मशक्कत कर काबू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिहावा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक वनोपज गोदाम है जिसमें कल रात्रि सवा 9 बजे आगजनी की सूचना मिली। आसपास के लोगो ने गोदाम से धुआं उठते देख गोदाम मालिक नीतिन चितालिया को इसकी सूचना दी। जिसके पश्चात उन्होने तत्काल अग्निशमन विभाग को आगजनी की सूचना दी और मौके पर पहुंचा लगभग 15 मिनट अग्निशमन की वाहन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास दमकल कर्मियों द्वारा किया गया। लेकिन तब तक आग काफी फैल चुका था। जिसे बुझाने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम मालिक नीतिन चितालिया ने चर्चा के दौरान बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। गोदाम में लाईट का कनेक्शन ही नहीं है। ऐसे में शार्ट सर्किट से आगजनी सभंव नहीं है। कल गोदाम 5 बजे बंद हो गया था। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फटाखे के चलते आगजनी हुई होगी। लेकिन आग लगने का स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं है। उन्होने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में वनोपज था। आगजनी से तो वनोपज को नुकसान हुआ ही है। इसके अतिरिक्त आग बुझाने के लिए डाले गये पानी से गोदाम में रखे अन्य वनोपज व जड़ी बुटियां खराब हुई है। आग विशेष कर कालमेघ वनोपज वाले हिस्से में लगी थी। जबकि हर्रा, अरीठा जैसे कई वनोपज का भी भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।