छात्रों में तनाव दूर करने एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल की उपस्थिति में शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन
धमतरी। मेनोनाईट इंग्लिास हायर सकेण्डरी स्कूल सभी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के पूर्व होने वाली चिंता और तनाव को दूर करने हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया जिसमें सभी अभिभावकों एवं पालकों को आमंत्रित किया गया।
मेनोनाईट इंग्लिास हायर सकेण्डरी स्कूल ने आयोजित बैठक में शामिल सभी अभिभावकों एवं छात्रों की चिंता और तनाव को दूर करने के लिए स्कूल में शिक्षा विभाग के एसडीएम एवं नोडल अधिकारी डॉ विभोर अग्रवाल ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छात्रों से अधिक तनाव अभिभावकों को होता है क्योंकि वे सालभर अपने बच्चों को कठिन परिश्रम करते हुए देखते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि वह भी अपनी मानसिकता सकारात्मक रखें और बच्चों को भी सकारात्मक सोच रखने में सहायक हों। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अभिभावकों एवं छात्रों को सम्मानित एवं सफल व्यक्तियों के मोटिवेशनल विडियो भी दिखाए। बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं छात्रों ने इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए अपने बच्चों एवं स्वयं को तनावमुक्त महसूस किया।