संत जीतूराम के सत्संग भजन कीर्तन के पश्चात् आरती कर लगाया गया भोग
आज से 11 जुलाई तक हर्षोल्लास से श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में मनाया जाएगा स्वामी टेऊँराम का चालीहा महोत्सव
धमतरी। हर वर्ष पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी कोने कोने में सभी शहरों, गावों में श्री प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का जन्मोत्सव लगातार चालीस दिनों तक चालीहा महोत्सव को महापर्व के रूप में मनाया जाता है, लगातार चालीस दिन सभी भाग्यशाली भक्तगण व्रत, नेम-टेम का पालन करते हैं,भजन भक्ति करते हैं, गुरुबाबा को उनके प्रिय ढोढा-चटनी का भोग लगा आरती करते हैं, परोपकारी कार्य करते हैं एवं अपनी मनोकामना को पूरी करने हेतु गुरुबाबा को प्रार्थना करते हैं।
चालीहा महोत्सव आज से 11 जुलाई तक मनाया जायेगा। इस चालीस दिवस के महोत्सव के आज प्रथम दिवस स्व. मनोहरलाल आसवानी के सुपुत्र राकेश आसवानी परिवार द्वारा श्री प्रेम प्रकाश आश्रम स्वामी टेऊँरामनगर धमतरी में संत लोकेशजी के सानिध्य में श्री प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य स्वामी टेऊँराम जी महाराज का चालीसा पाठ किया गया। चेन्नई तमिलनाडु में स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के प्रभारी संत जीतूराम जी के द्वारा मधुर वाणी में सत्संग भजन कीर्तन के पश्चात् गुरु बाबा की आरती कर पल्लव प्रार्थना कर चटनी ढोढे का भोग लगाकर इस उत्सव को बड़े हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया।