भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में पचपेड़ी की सातवीं कक्षा की छात्रा कु.वैष्णवी जिले में प्रथम
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी भखारा की कक्षा सातवीं की प्रतिभावान छात्रा कु.वैष्णवी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे धमतरी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी शाला, अपने माता-पिता एवं भखारा ब्लाक को गौरवान्वित किया है। इस शानदार उपलब्धि पर गायत्री परिवार जिला धमतरी की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर शाला परिवार एवं गायत्री परिवार भखारा की ओर से शाला में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।कु.वैष्णवी गायत्री परिवार महिला मण्डल पचपेड़ी की अध्यक्ष श्रीमती बबीता साहू एवं टकैत कुमार साहू की सुपुत्री है। सफलता पर शाला के प्रधान अध्यापक, शिक्षक शिक्षिकाऐं , गायत्री परिवार भखारा के ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू, प्रभारी मोहन साहू, बिष्णु हिरवानी, भगवती साहू, प्रहलाद साहू, जिला समन्वयक दिलीप नाग, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी प्रदीप देवांगन,एल.के.यादव, मोहन गंजीर आदि परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।