हटकेश्वर में आयोजित रामधुनी महोत्सव में सम्मिलित हुए युवा नेता आनंद पवार
धमतरी। हटकेश्वर में नागदेव मंदिर के पास कला मंच में आयोजित दो दिवसीय रामधुनी महोत्सव के संध्या आरती एवं समापन कार्यक्रम में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतला पारा वार्ड पार्षद सूरज गहरवाल ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रांत पवार,लोकेश पवार एवं तुषार जैस ने अपनी उपस्थिति दी, आनंद पवार ने कहा कि मन की शुद्धि के लिए राम नाम का जाप ही पर्याप्त है। राम नाम में ऐसी शक्ति है कि बुरे समय को शुभ समय में परिवर्तित कर जीवन में सौभाग्य, समृद्धि को बढ़ाता है। राम नाम न केवल इस लोक में बल्कि परलोक में भी काम आता है।सरल भाषा में कहें तो राम नाम ही जीवन का सार है बाकी सब बेकार है। जिस तरह हम जल से स्नान करके तन को शुद्ध करते है,उसी तरह हर व्यक्ति को अपने सामथ्र्य अनुसार अपनी कमाई का कुछ न कुछ भाग धार्मिक कार्यों, मानव सेवा, सार्वजनिक कार्यों अथवा गरीब याचकों की सहायता के रूप में अवश्य खर्च करना चाहिए इससे धन की शुद्धि होती है और मानव के कठिन समय में उसका किया गया यह दान-पुण्य ही काम आता है।
इस कार्यक्रम में लखन साहू,सालिक साहू,ईश्वर पटेल,गैदुराम साहू,नरेश साहू,संतराम ठाकुर,नारायण देवांगन,कमलेश पटेल,भूषण साहू,लोकेश नेताम उपस्थित रहे।