छत्तीसगढ़; धमतरी: भगवान विश्वकर्मा को यांत्रिकी और वास्तुकला के विज्ञान का भरपूर ज्ञान था: कविता बाबर…
यद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- पेंटर मज़दूर संघ द्वारा श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सत्संग भवन गोकुलपुर धमतरी में किया गया, कार्यक्रम की अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर जिला पंचायत वन सभापति रहीं।
भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने पेंटर मज़दूर संघ के समस्त सदस्यों को श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव की बधाइयाँ दी एवं उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण एवं सृजन कर्ता के रूप में जाने जाते हैं, इन्हें यन्त्र औज़ार और उपकरणों का भी देवता कहा जाता है, भगवान विश्वकर्मा को यांत्रिकी और वास्तुकला के विज्ञान का भरपूर ज्ञान था, भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी का निर्माण भी इन्हीं के द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम के इस अवसर पर धमतरी प्रिंटर मज़दूर संघ के संरक्षक संजीव पटेल, नारद साहू, रामकृष्ण देवदास, चित्रांश रजक, सत्यवान साहू, मनोज देवांगन, ज्ञानेंद्र कुमार, तेजराम देवांगन, राजेश साहू, विजय पेंटर, देवलाल पेंटर समेत संघ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।