शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में होली के रंग में सराबोर रहे लोग
दो दिनों तक दिखी होली की खुमारी, चौक चौराहों पर नंगाड़ो, डीजे की धुन मे थिरकते रहे लोग
कानून व्यवस्था बनाने रही पुलिस की तगड़ी व्यवस्था, कुछ जगह हुई चाकुबाजी व मारपीट की घटनाएं
धमतरी । होली पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में हर्षोल्लास का माहौल नजर आया। होली पर्व की खुमारी दो दिनों तक क्षेत्र में नजर आई। रविवार की रात होलिका दहन करने के पश्चात होली खेलने का दौर शुरु हुआ। इसके पश्चात अगली सुबह होली की खुमारी पूरे शबाब पर रही। जो कि मंगलवार रात तक जारी रहा। होली पर्व को लेकर लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बच्चों की टोली रंग गुलाल व पिचकारी लेकर निकली। एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली गई। युवा वर्ग नंगाड़ा की थाप पर फाग गीत गाते हुए जमकर थिरकते नजर आये. वही होली की खुमारी दूसरे दिन भी गुरुवार को देखने को मिला. इस दिन युवती व महिलाओं द्वारा जमकर अपने अपने तरीके से होली खेली गई. साथ ही युवाओं की टोली नंगाड़ा लेकर घर घर दस्तक देकर फाग गीत सुनाते नजर आये. इसके एवज में उन्हे भेंट स्वरुप राशि भी प्रदान किया गया।
जमकर हुई शराब की खपत
होली पर्व की खुमारी विशेषकर शराबियों में कई दिनों तक नजर आती है। शराब के बिना शराबियों का होली पर्व अधूरा रहता है। इसी लिए होली पर्व के दो दिन पूर्व ही शराबियों द्वारा शराब का स्टाक कर लिया गया था। क्योंकि होली पर्व के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया था। एक अनुमान के मुताबिक होली पर्व के तीन दिन के दौरान कई गुणा अधिक शराब की बिक्री हुई। सभी शराब दुकानों में शराब दुकानों में शराबियों की भीड़ रही।
पुलिस की पहरेदारी की बीच मनी होली, हुई मारपीट की घटनाएं
जिले में होली का त्योहार छूटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। पुलिस ने चाक चौबन्ध व्यवस्था की थी एसपी के नेतृत्व में व्यापक तैयारियां की गई थी। सोमवार को होली का पर्व मनाया गया जिसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्व से तैयारिया की जा रही थी होली पर हुड़दंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर गुंडे बदमाशो पर नजर रखी गई थी। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये उन्हें आपसी प्रेम भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने भी अपील की गई थी होलिका दहन से लेकर होली पर्व तक पुलिस ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सम्हाली। पर्व के दौरान पुलिस की पहरेदारी रही बाउजूद इसके कुछ स्थानों पर चाकूबाजी व मारपीट की कई घटनाएं हुई।