बूथ कमेटी कांग्रेस संगठन की नीव है – गुरुमुख सिंह होरा
परेवाडीह में बूथ कमेटी गठन के लिए पूर्व विधायक ने ली बैठक
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा बूथ कमेटी गठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 21 जून को पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के प्रभार जोन देमार के ग्राम परेवाडीह में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। ग्राम डोमा में आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ,मोहन लालवानी ,वसीम कुरैशी,सह प्रभारी नरेश जसूजा अमरदीप साहू जोन अध्यक्ष दिनेश साहू ,संतोश सिन्हा ,रघुवीर रामटेके मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री होरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ कमेटी की गठन प्रकिया निंरतर जारी है। बूथ कमेटी के गठन में हम सभी पदाधिकारियों को साथ में लेकर सक्रिय बूथ कमेटी बनाना है। बूथ कमेटी कांग्रेस संगठन की नीव है। इसके मजबूत और अधिक से अधिक सक्रिय होने पर भी मजबूत कांग्रेस की कल्पना की जा सकती है। हमे बूथ कमेटी को इतना सशक्त बनाना है कि इसके द्वारा हम अपने तथा ग्रामवासियों के समस्या कर निराकरण कर सकते है। बूथ कांग्रेस कमेटी जितनी अधिक मजबूत होगी संगठन उतना ही अधिक मजबूत होगा। साथ ही जिलाध्यक्ष शरद लोहाना एवं मोहन लालवानी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने कार्यकर्ताओं से अपील किया एवं सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम को उपस्थित सभी अतिथियों ने संबोधित किया। बैठक के दौरान संतोष हिरवानी, मोहन जांगड़े, भगवती राम साहू, पवन चन्द्राकर, पुराणिक, रूपसेन, मंशाराम, राजाराम, बालमुंकुद साहू, हीरासिंह ध्रुव, टीकराम धु्रव सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।