स्कूलों में बच्चे आने और छुट्टी के बाद घर जाने के समय ट्रेफिक व्यवस्था रखें दुरूस्त-सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
धमतरी, 22 नवम्बर 2024/ लोकसभा क्षेत्र महासमुंद की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता और लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री भोजराज नाग की उपस्थिति में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में किए जा रहे जागरूकता संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। सांसद द्वय ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनजागरूकता लाने एवं कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही स्कूली बसों में जाली अवश्य लगाने तथा जहां स्कूल में पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त नहीं हैं, वहां व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। साथ ही बच्चों के स्कूल पहुंचने और छुट्टी के बाद स्कूल से निकलने के समय यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, विधायक प्रतिनिधि कुरूद श्री गौकरण साहू, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, नगर पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष श्रीमती नीतू साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती आराधना शुक्ला, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, वनमण्डलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिले के राष्ट्रीय, राजकीय एवं अन्य मुख्य मार्गों में आवारा घूमने व बैठे रहने वाले मवेशियों को दुर्घटनओं से बचाने एवं हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गौशाला में रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों का चिन्हांकन कर नो पार्किंग बोर्ड लगाने, गोल बाजार के दोनो ओर रेलिंग लगाने, शहर के मार्गों में बैठने व घूमने वाले आवारा मवेशियों पर कार्यवाही करने के निर्देश नगरपालिक निगम धमतरी को दिया गया। इसके अलावा शिक्षा विभाग को सख्त निर्देशित किया गया कि शासकीय एवं निजी विद्यालयों में नाबालिक छात्र, छात्राओं के द्वारा दोपहिया वाहन में शाला आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई जाए। बैठक में ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने, स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने वाले वाहनों की नियमित जांच करने, ओवर लोड वाहन, प्रदूषण जांच, कंडम वाहन, प्रेशर हार्न, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, वाहन चालन के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग, नशा कर वाहन चालन करने वाले, मुख्य मार्ग में अनाधिकृत खड़े वाहन इत्यादि की भी जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए गए।