हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस के तहत ऑनलाईन शिक्षा प्रदाय करने की व्यवस्था करें सुनिश्चित्-सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी
सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
धमतरी, 22 नवम्बर 2024/ सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता और सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर श्री भोजराज नाग की उपस्थिति में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि केन्द्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला विकास एवं निगरानी समिति की यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि लंबित कार्य निर्धारित समयावधि में करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद के हित में सभी आपसी समन्वय से कार्य करें। वहीं सांसद श्री भोजराज नाग ने केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित करने कहा। बैठक में विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, विधायक प्रतिनिधि कुरूद श्री गौकरण साहू, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, नगर पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष श्रीमती नीतू साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती आराधना शुक्ला, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कुल 7864 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिले में कुल एक लाख 60 हजार 169 जॉब कार्डधारी परिवार हैं। इनमें चार लाख 6 हजार 441 श्रमिक हैं और कुल 31 लाख 79 हजार 594 मानव दिवस सृजित किया गया है। इसी तरह वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 81 आंगनबाड़ियों में से 78 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में वर्ष 2016 से अब तक 49 हजार 262 लक्ष्य के विरूद्ध 39 हजार 492 आवास पूर्ण हैं। इस पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों का आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके।
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 3 हजार 717 में से एक हजार 924 शौचालय पूर्ण कर लिए गए हैं। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि शौचालयों में साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शासन की मंशानुरूप समर्थन मूल्य पर किए जा रहे धान खरीदी कार्य के तहत किसानों को धान उपार्जन केन्द्रों में किसी तरह की परेशानी ना हो, समुचित ध्यान देने कहा गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण, अपूर्ण स्वीकृत सड़कों की जानकारी ली एवं निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में बारिश अथवा अन्य कारणों से जितने भी सड़क खराब हो गए हैं, उन सभी सड़कों को समय सीमा में मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य दी जाए।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद द्वय ने जिले में चल रहे फसल चक्र परिवर्तन कार्यक्रमों को सराहा। इसके साथ ही जल और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बताया कि रबी में धान के बदले दलहन, तिलहन लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर दलहन, तिलहन और नगदी फसल के फायदों की जानकारी दी जा रही है। दलहन, तिलहन की फसल लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद द्वय ने कहा कि ऐसे शिक्षक, जो विद्यार्थियों से गुटखा, पाउच, तम्बाखू, सिगरेट इत्यादि दुकानों से मंगाते हैं, उन पर सख्त कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जिले में शिक्षकों की उपलब्धता और कमियों की जानकारी ली तथा जिले में संचालित हो रहे स्मार्ट क्लासेस से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के मद्देनजर जहां हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था है, वहां बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए ऑनलाईन क्लासेस की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में रेत खदान एवं भण्डारण की जानकारी ली गई तथा अवैध रेत खनन, परिवहन, भण्डारण पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य, उद्यानिकी, समाज कल्याण इत्यादि विभागों में संचालित योजनाओं के प्रगति की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सांसदद्वय श्रीमती चौधरी और श्री नाग को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश का अधिकारी पालन करें, जिससे मैदानी स्तर पर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाएं सही तरीके से क्रियान्वित की जा सकें।