महापौर विजय देवांगन ने बूथ चलो अभियान के तहत 05 बूथों में जाकर पदाधिकारियों से की चर्चा
धमतरी. बूथ चलो अभियान के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी प्रभारी महापौर विजय देवांगन ने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ सिहावा विधानसभा के दुगली, हरदी भाटा, देवपुर, सम्बलपुर, फरसिया के सभी 11 बूथों में बूथ अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी स्तर पर कांग्रेस संगठन की मजबूती को परखा. सभी बूथ अध्यक्षों से चर्चा की साथ ही समस्त टीम के सदस्यों से चर्चा करते हुए है न ही कहा कि आने वाला चुनाव की तैयारी में जुट जाना है कि वोटिंग लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने का भी काम में लग जाना है बुथ की समस्त साथियों की हर महीने मीटिंग लेनी है सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी है जो भी हितग्राही योजनाओं से वंचित है उन्हें सरकार की योजनाओं को जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है ग्राम की समस्त लोगों को सरकार की योजनाओं को बताना है महापौर श्री देवांगन ने कार्यकर्ताओं को बारीकी से सरकार की गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना सहित अन्य सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए कांग्रेस सरकार के पक्ष में माहौल बनाने अपील किया साथ ही गांव के प्रत्येक वार्ड स्तर पर महिला, पुरुष और युवाओ की टीम बनाने निर्देशित करते हुए लगातार बूथ स्तर पर बैठक का आयोजन करने कहा गया।
लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वह गाँव वालों को भाजपा के द्वारा लगातार झूठ बोलकर प्रचार प्रसार किया जाता है इस सब से अवगत कराते हुए भाजपा के झूठ का परदाफ़ाश करना है केंद्र सरकार की नाकामी को बताते हुए कहा कि केंद्र के द्वारा की गई महँगाई पूरा तीळ परेशान है बेरोज़गारी से बढ़ेगी थीं हुआ पूरे देश में बेरोज़गार हो चुके हैं सरकार की संपत्तियों को लगातार भाजपा की सरकार बेचने जा रही है कि जिससे कंगाली की ओर हमारा देश जा रहा है इन सब को रोकने के लिए हमें कमर कसकर तैयार रहना है और आने वाला 223 का चुनाव और 2024 के चुनाव में भाजपा को इन सब बातों का जवाब देते हुए कांग्रेस सरकार को भारी से भारी मतों से जीत दिलाना है.
स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष केंद्र कुमार पेंदरिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी में प्रजातंत्र के चारों स्तंभों का सत्यानाश कर दिया है न कि पूरे विश्व में हमारा देश प्रजातंत्र के नाम से जाना जाता है जिससे भाजपा ने अपने स्वार्थ के चक्कर में सत्ता के लालच में ख़त्म कर दिया है हमारे इस प्रजातांत्रिक देश को फिर से स्थापित करने के लिए देश को बचाने के लिए आने वाला चुनाव में कांग्रेस सरकार को लाना आवश्यक है इन्हीं सब बातों से गाँव के प्रत्येक नागरिकों को अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना है और समस्त बुथ के सदस्यों को इन्हीं सब बातों की जानकारी देते हुए इस चुनाव में लग जाने की अपील की. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू,गट्टासिल्ली जोन शत्रुघन साक्षी,सेक्टर दुगली अनूप वट्टी, बूथ अध्यक्ष रमाकांत तिवारी,नगरी जोन लक्ष्मी नारायण साहू, सेक्टर हरदीभाठा मुनेंद्र ध्रुव,बूथ अध्यक्ष शिव प्रसाद विश्वकर्मा,सिहावा जोन महेंद्र धेनुसेवक,सेक्टर देवपुर किशन गजेंद्र,बूथ अध्यक्ष भरत लहरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।