Uncategorized
बच्चों को अग्नि दुर्घटना से बचने किया गया मॉक ड्रिल
धमतरी जिला धमतरी के आदिवासी छात्रावासों में आग लगने की दुर्घटना होने की स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में एकलव्य आवासीय विद्यालय व अन्य छात्रावासों में सेफ्टी ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे अग्नि दुर्घटना की स्थिति में बच्चो द्वारा व्यवस्थित रूप से बाहर निकलने और बाहर आकर काउंटिंग द्वारा कोई अंदर नहीं छूट गया है इसकी मॉक ड्रिल की गई। इसके बाद होमगार्ड द्वारा आग को अग्नि शमन यंत्र से बुझाने की कार्यवाही की गई।ड्रिल की समाप्ति के बाद हॉस्टल अधीक्षक और होमगार्ड द्वारा आग व धुएँ से बचाव तथा अग्नि शमन यंत्र के प्रकार बताते हुए उपयोग करने की विधि के बारे में छात्रो को अवगत कराया।आगामी दो दिवस में यह ड्रिल समस्त विभागीय संस्थाओं में करवाने के निर्देश दिए गए हैं।