Uncategorized
ट्रेक्टर युनियन के विवेक साहू अध्यक्ष,शंकर साहू बने उपाध्यक्ष
धमतरी. ट्रेक्टर युनियन का नये अध्यक्ष पद का मनोनयन पूर्व अध्यक्ष महिप अग्रवाल (पिन्टू) के द्वारा नया चेहरे को मौका देने के उद्देश्य से ट्रेक्टर यूनियन का नया पदाधिकारियों का मनोनयन आज किया गया है,जिसमें अध्यक्ष विवेक साहू ( विक्की ) उपाध्यक्ष शंकर साहू, कोषाध्यक्ष पारस वाधवानी,सचिव दिनेश केसरवानी, सहसचिव कीर्तन मिनपाल, महासंरक्षक महिप अग्रवाल ( पिंटू )
कार्यकारिणी रुपेश निर्मलकर, राकेश, तुषार साहू , श्रावण साहू, कमल पांडे, झुमुक लक्की सपहा, अमित शर्मा, सदस्यगण- कुलेश निषाद, संजय, अनिल कुमार महेश साहू,मजहर, स्पेश, तेजराम करण, अमट, राजू , डिकेश, ज्ञानेश्वर दूधवाला गुलशन, अमित शर्मा, जय साहू, तुषार साहू शामिल है.