Uncategorized
ड्रायवर महासंगठन द्वारा नए कानून के विरोध में निकली गई बाइक रैली
एसडीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन
धमतरी छत्तीसगढ़ ड्रायवर महासंगठन द्वारा आज रैली निकाली गई. चालकों के संबंध में लाया जा रहानया कानून न्यायोचित नहीं है। इस नये कानून की धारा 106 (2) 1, 2 के विरोध में ड्राइवर संघ के समस्त लोगों द्वारा मोटर सायकल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया.संघ द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से इस रैली का आयोजन किया गया. रैली सुबह 11 बजे मथुराडीह आफिस से प्रारंभ होकर जोधापुर चौक से अर्जुनी चौक पहुंची यहां से वापस सिहावा चौक पहुंचकर रैली का समापन हुआ। केन्द्र सरकार द्वारा लाये जा रहे नये कानून के विरोध में मोटर सायकल रैली निकालने का निर्णय छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने लिया है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया.