धमतरी में व्यापार को मिलेगा लाभ, बनेगा रेल्वे रैक पॉईंट
कुरुद के अटंग में की गई थी बनाने की मांग, लेकिन रेल्वे अभनपुर, राजिम के साथ धमतरी में बना रहा रैक पॉईंट
धमतरी । दशको की मांग के बाद आखिरकार धमतरी को बड़ी रेल लाईन की सौगात मिली है। इसके तहत विभिन्न निर्माण कार्य हो रहे है। बड़ी रेल लाईन के तहत रेल्वे रैक पॉईंट बनाने के लिए जगह चिन्हित करने की प्रक्रिया पूर्व में जारी थी। जिसके लिए धमतरी व कुरुद के अटंग में रैक पॉईंट बनाने की मांग हो रही थी। लेकिन दोनो में से एक ही स्थान पर रैक पॉंईंट बनाया जा सकता था। ऐसे में समाजसेवी देशांत लोढ़ा ने शहर के विभिन्न व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर बिलासपुर मंडल डीआरएम से मुलाकात कर धमतरी में रैक पॉईंट बनाने की मांग की थी। आखिरकार उक्त मांग पर मुहर लग चुकी है। और वर्तमान में अभनपुर, राजिम के साथ धमतरी में भी रैक पॉईंट निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ज्ञात हो कि कुरुद विधायक अजय चन्द्रकार ने भी कुरुद में रैक पॉईंट की मांग की थी जिस पर रेल्वे प्रबंधन ने जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान में रैक पॉईंट बनाना वाणिज्यिक दृष्टिकोण नहीं है। और धमतरी में रैक पॉईंट बनना स्पष्ट हुआ।
समाजसेवी देशांत लोढ़ा के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारी संगठनों ने डीआरएम से मुलाकात कर की थी मांग
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी देशांत लोढ़ा के साथ राईस मिलर, टिम्बर व्यवसायी, वनोपज व्यवसायी, कृषिखाद व्यवसायी, आरा मिल संघ के अध्यक्ष सहित अन्य व्यवसायियों ने डीआरएम से मुलाकात कर उन्हें बताया कि धमतरी में 150 राईस मिले है वनोपज का बड़ा व्यापार है। बस्तर का वनोपज का व्यापार धमतरी से संबधित है। बड़ी संख्या में धमतरी में आरा मिले है। बस्तर क्षेत्र को धमतरी से ही खाद की आपूर्ति होती है। धमतरी में एफसीआई का बड़ा सेंटर है। जिला मुख्यालय है। ऐसे में रेल्वे को भविष्य में ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सकता है। ज्ञात हो की श्री लोढ़ा शुरु से ही रेल्वे रैक पॉईंट सहित अन्य सुविधाएं धमतरी वासियों को दिलाने जुटे रहे।
544 करोड़ की लागत से बनेगा 67.20 किलोमीटर की बड़ी रेल लाईन
बता दे कि धमतरी शहर में पहले छुकछुकिया रेल की ही सुविधा थी जो कि रेल्वे सुविधा के नाम पर थी लेकिन इसका लाभ अधिकांश लोगो को नहीं मिल पाता था। नेरोगेज से ब्राडगेज करने की मांग दशकों से जनता कर रही थी। आखिरकार धमतरी से केन्द्री अभनपुर व राजिम तक 544 करोड़ की लागत से 67.20 किलोमीटर की बड़ी रेल लाईन के निर्माण को स्वीकृति मिली। जिसके तहत तेजी से कार्य हो रहे है। पटरी बिछाने के साथ ही पुल पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है।