Uncategorized
कल ओम मंडली द्वारा भोलेनाथ सत्संग का आयोजन
धमतरी। ओम मंडली शिवशक्ति अवतार, सेवा संस्थान रायपुर द्वारा 21 जुलाई रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक श्री जैन स्थानक भवन सिहावा चौक में भोलेनाथ का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें शिव बाबा मिलन, ओं उच्चारण, वंदेमातरम गायन, ब्रम्हाभोज कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की गई है।