जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर का रंग लाया प्रयास, संबलपुर फूड कोर्ट मॉल का किराया राशि हुआ कम
धमतरी के ग्राम संबलपुर में नवनिर्मित फूड कोर्ट माल के 19 दुकान का आँबटन नीलामी पद्धति से किया गया था जहां अधिक किराए को लेकर शुरू से ही व्यापारियों में रोस व्याप्त था. जिसपर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर के द्वारा संबंधित अधिकारियों से नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। अब कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी के द्वारा व्यावसायिक परिसर नीलामी की बीस दुकान की कुल नीलामी राशि के आधार पर 0.045 प्रतिशत मासिक किराया वसूली का निर्देश प्राप्त हुआ है. जबकि पूर्व में 0.45 प्रतिशत के आधार पर व्यावसायिक परिसर का मासिक किराया लिया जा रहा था। फूड कोर्ट मॉल के दुकानों की किराया राशि कम होने पर व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर को पुष्पगुच्छ , साल, श्रीफल व मिठाई खिलाकर इस कार्य के लिए आभार माना इस दौरान प्रमुख रूप से सतीश चंद्राकर व्यापारी संघ अध्यक्ष संबलपुर, कृष्णा महंती संरक्षक व्यापारी संघ संबलपुर, मोहित साहू सचिव व्यापारी संघ संबलपुर, टार्जन सोरी, भानुप्रताप रामटेके, राहुल नेताम,तोरण साहू, कृष्णकांत पटेल, विकास नेताम,छगेंद्र गौतम, प्रेमा यादव, नेत्र प्रकाश रामटेके, सोमप्रकाश यादव, तामेश्वर साहू, हरीश रामटेके, ललित यादव, चंदन ध्रुव, बीना सोरी, नेहा ध्रुव ,शीतल बग्गा, चंद्रहास रामटेके व बड़ी संख्या में व्यापारीगण ग्रामवासी उपस्थित थे।