नये साल के जश्न की तैयारी शुरु, गंगरेल सहित सभी पर्यटन स्थलों में उमड़ेगी हजारों की भीड़
माडमसिल्ली, सोंढुर, दुधावा व नरहरा परिवार संग नये वर्ष खुशियां मनाने पहुंचेंगे लोग
होगा न्यु ईयर स्पेशल नाईट का आयोजन, होटल मोटल रहेंगे फुल
धमतरी। साल 2024 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे है साल 2024 की विदाई और साल 2025 के आगमन को लेकर सभी वर्गो विशेषकर युवाओं में नये वर्ष के आगमन को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। नये वर्ष का जश्न मनाने कई तरह के प्लान बनाकर तैयारियां की जा रही है। इसलिए इस बार भी नये वर्ष का आगमन खास तरीके से करने लोग उत्साहित है।
बता दे कि हर साल नये वर्ष की खुशियां मनाने जिले के पर्यटन स्थलों, होटल, मोटल आदि स्थानों पर पहुंचते है। इस बार भी लोग अभी से होटल में होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए सीट बुक कर रहे है। इसी प्रकार गंगरेल रिसार्ट व अन्य रिसार्टो में कमरे की बुकिंग भी जमकर हो रही है। इसके अतिरिक्त गंगरेल माडमसिल्ली, दुधावा, सोंढुर बांध सहित अन्य पयर्टन स्थलों में भी लोगो की भीड़ उमड़ेगी। बता दे कि गंगरेल बांध में पिछले कुछ सालों में पर्यटन का तेजी से विकास हुआ है। यहां पर्यटन के मनोरंजन व आकर्षण के साधन बढ़े है। ग्रीन एडवेंचर रिसार्ट, मानव वन, मचान हर्ट, मिनी गोवा, वाटर स्पोटर्स रिसार्ट, मोटल मां अंगारमोती के द्वार सहित कई स्थल है। जहां पर्यटक सुकुन व खुशियों के पल बिता सकते है। इसलिए हर साल नये वर्ष पर गंगरेल बांध गुलजार रहता है। यहां न सिर्फ धमतरी बल्कि प्रदेश भर के पर्यटक अथाह पानी के बीच खुबसूरत वादियों का लुफ्त उठाने पहुंचते है। इसी प्रकार माडमसिल्ली में खूबसूरत नजारे के बीच एशिया का पहला सायफन सिस्टम को निहारने सोंढुर, दुधावा बांध के बीच न्यु ईयर के जश्न को यादगार बनाने भीड़ उमड़ेगी। इसी प्रकार नरहरा वाटर फॉल में भी लोगो की पसंद में शुमार है। इसलिए यहां भी नये ईयर का जश्न मनाने वालों की भीड़ उमड़ेगी। नये साल की तैयारियां लोगों के साथ होटल पर्यटन मैनेजमेंट द्वारा भी किया जा रहा है।
बाहर के पर्यटक स्थल भी फुल, ट्रेनो में पहले से है बुकिंग
उल्लेखनीय है कि कई लोग ऐसे है जो काफी समय से नये वर्ष का इंतजार करते है। चूंकि शीतकालीन छुट्टियां भी नये वर्ष के पहले ही होती है। इस दौरान भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। प्रदेश व देश भर में पर्यटन स्थलों में जिले के पर्यटक भी पहुंचेंगे। कई लोग जिन्होने पहले से बुकिंग करा लिया है उनका जाना तय है। लेकिन जो कुछ दिन पहले से ही बाहर जाने का प्लान कर रहे है। उन्हें न तो बाहर के होटल में बुकिंग मिल रही है और न ही ट्रेनो में टिकट मिल रही है।
विशाखापटनम, पुरी, उज्जैन, पंचमढी, गोवा पहली पसंद
कुछ लोग नये वर्ष पर बाहर घूमने जाते है। उनके द्वारा काफी पहले से सभी चीजों की बुकिंग कराई गई है। चर्चा के दौरान लोगों ने बताया कि विशाखापटनम, जगन्नाथ पुरी, उज्जैन, पंचमढी, बस्तर, व गोवा पहली पसंद है। इस स्थानों पर वैसे भी देश भर के लोग इन्जाय करने पहुंचते है। गोवा विशाखापटनम सहित टूरिस्ट प्लेस या बड़े शहरों में जश्न भी बड़ा होता है।