विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों से करोड़ो के विकास कार्यों को मिल रही स्वीकृति
कुरुद। विधानसभा क्षेत्र में विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में विकास कार्यों की गति तेज हो गई है, 243.26 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। यह राशि क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन और शेड निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आवंटित की गई है। इन कार्यों से न केवल ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक संरचना को भी मजबूती मिलेगी। विधायक श्री चन्द्राकर ने यह सुनिश्चित किया है कि विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका प्रभाव जमीनी स्तर पर भी दिखे। सामुदायिक भवनों और शेडों का निर्माण ग्रामीणों के लिए एक ऐसा मंच तैयार करेगा, जहां वे सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक गतिविधियों का आयोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही, इन परियोजनाओं से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है। कुरुद क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मंजूर किए गए निर्माण कार्यों में मड़ेली सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 26.66 लाख, मंदरौद सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 26.66 लाख, कचना धमतरी कुरूद सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 26.66 लाख, पचपेडी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 26.66 लाख, तर्रागांदी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 26.66 लाख, भेण्डरा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 26.66 लाख, कानामुका नावगांव, कचना निषाद पारा में शेड निर्माण कार्य 13.20 लाख, धमतरी कुरूद छरबा बाजार चौक में शेड निर्माण कार्य 13.20 लाख, बगौद भाटापारा शेड निर्माण कार्य 13.20 लाख, दर्रा आबादी पारा शेड निर्माण कार्य 5.75 लाख, गोबरा साहूपारा में शेड निर्माण कार्य 5.75 लाख, करगा बाजार चौक में कव्हर्ड शेड निर्माण कार्य 19 लाख, अटंग प्रेम नगर में कव्हर्ड शेड निर्माण कार्य 13.20 लाख शामिल है।