Uncategorized
गोलछा परिवार का नगरी में हुआ स्नेह सम्मेलन
नगरी । ओसवाल भवन नगरी में जैन समाज के गोलछा गोत्र परिवारजनों का स्नेह सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें नगरी बिरगुड़ी, डोंगरडुला के सदस्य शामिल हुए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य परस्पर परिचय करना था। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आकर्षक खेल का भी आयोजन किया गया।
आयोजन में वरिष्ठ सदस्यों एवं बेटियों का सम्मान किया गया। नगरी की सभी बेटियों के द्वारा 45 हजार, जैन संघ ओसवाल भवन के लिए सहयोग राशि दिया गया। वहीं 21 हजार की राशि ओसवाल भवन के लिए दिया गया। जैन संघ की ओर से आयोजन के सफल पहल के लिए बधाई दी गई।